#1. भारत बनाम पाकिस्तान (6-0):
विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, यह बात किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार के वर्ल्ड चैंपियंस भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जब-जब मुकाबला हुआ उन्होंने हमेशा पाकिस्तान को हराया है।
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने पहली बार 1992 मे अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान का सामना किया था और उसे हराया था। हालांकि पाकिस्तान ने उस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था। भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 में हरा चुकी है।
वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार फिर मुकाबला करेगी। इस मैच में पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ इस हार के सिलसिले को समाप्त करने के उद्देश्य से उतरेगी, जबकि भारतीय टीम इस सिलसिले को आगे बढ़ाने की सोचेगी।