वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: 5 बल्लेबाज जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाए हैं

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से होने वाला है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। इंग्लैंड 5वीं बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। 12वें वर्ल्ड कप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच के साथ होगा। वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रहीं हैं और इंग्लैंड के पिचों की स्थिति को समझकर उस हिसाब से रणनीतियां बना रहीं हैं।

इस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत तीन प्रबल दावेदार टीम मानी जा रहीं हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को भी कम समझना सबसे बड़ी भूल होगी। पिछले वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत हासिल करके यह दिखा चुकी है कि वो एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

अब तक वर्ल्ड कप के 11 संस्करण खेले जा चुके हैं जिसमें मात्र 3 बार 400 से अधिक रन बने हैं। इस बार इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। जब कोई टीम 7-8 रन प्रति ओवर से स्कोर खड़ा करती है तो इसमें उस टीम के किसी बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी जरूर खेली गई होती है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में सबसे अधिक स्कोर बनाए हैं।

#5. विवियन रिचर्ड्स- 181 vs श्रीलंका (1987):

Enter caption

वर्ल्ड कप 1987 का सातवां मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच करांची में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने चौथे स्थान पर 125 गेंदों पर 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनके इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने श्रीलंका को 361 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर मात्र 169 रन ही बना सकी, जिस कारण उसे 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4. सौरव गांगुली- 183 vs श्रीलंका (1999):

Enter caption

वर्ल्ड कप 1999 का 21वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच टांटन में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव गांगुली ने 159 गेंदों पर 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 318 रनों की लंबी साझेदारी की थी। राहुल द्रविड़ ने भी इस मैच में 129 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली थी।

#3. गैरी कर्स्टन- 188* vs संयुक्त अरब अमीरात (1996):

Enter caption

वर्ल्ड कप 1996 का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने 159 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 188* रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 169 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल हुई।

#2. क्रिस गेल 215 vs ज़िम्बाब्वे (2015):

Enter caption

वर्ल्ड कप 2015 का 15वां मैच वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच कैनबरा में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 147 गेंदों पर 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रनों की शानदार पारी खेली थी। वर्ल्ड कप इतिहास का यह पहला दोहरा शतक था। उनके इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज टीम को 73 रनों से जीत हासिल हुई थी।

#1. मार्टिन गप्टिल- 237* vs वेस्टइंडीज (2015):

Enter caption

वर्ल्ड कप 2015 का चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 162 गेंदों पर 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 237* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications