#2 राहुल द्रविड़: 461 रन (1999 विश्व कप)
1999 का विश्व कप भारतीय टीम के लिए बहुत ही निराशाजनक था। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। सुपर सिक्स स्टेज में भारत केवल पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ था और बाकी सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के लिए टूर्नामेंट बहुत ही निराशाजनक था लेकिन इस टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। भारतीय बल्लेबाज ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया।
राहुल द्रविड़ ने 8 मैचों में 461 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ 318 रनों की शानदार साझेदारी की थी, जो कि उस समय एक विश्व रिकार्ड था। राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी और 89 गेंदों पर 61 रन बनाये थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।