विश्व कप इतिहास: चार मौके जब भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर रहे

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

#3 सचिन तेंदुलकर: 673 रन (2003 विश्व कप)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर विश्वकप इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। 1983 के विश्व कप के बाद से भारतीय टीम कभी भी भारत के बाहर विश्व कप के नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुयी थी।

2003 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ, जिसकी वजह से बहुत से लोगो ने भारतीय टीम से कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं रखी थी।इस विश्व कप में गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाया हुआ था लेकिन सचिन तेंदुलकर ने असाधारण रूप से बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए, जो आज भी विश्व कप के एक संस्करण में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now