#4 रोहित शर्मा: 648 रन (2019 विश्व कप)
भारतीय टीम के विश्वकप के ख़िताब को तीसरी बार जीतने की उम्मीदों को उस समय करारा झटका लगा जब उन्हें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा। यह हार भारतीय दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए बहुत ही दुखद थी। हालांकि रोहित शर्मा के लिए व्यक्तिगत रूप से यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 648 रन बनाए, जिसमें रिकॉर्ड 5 शतक शामिल थे। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा का एक विश्व कप में 4 शतक मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
संगकारा ने यह रिकॉर्ड 2015 के विश्व कप में बनाया था। रोहित शर्मा की फॉर्म को देखते हुए, लग रहा था कि भारत यह विश्वकप जीत जाएगा लेकिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।