वर्ल्स कप लीग 2 के मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को हराया

स्कॉटलैंड की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर किया
स्कॉटलैंड की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के नए राउंड के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया ने 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 9 विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 6 विकेट पर 213 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। लॉरेंस ला कॉक और वैन लिंजेन सस्ते में सिमट गए। उनके बाद कप्तान इरासमस ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला। वह अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 96 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे बल्लेबाज स्मिट ने 38 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस तरह नामीबिया ने 9 विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड के लिए मैकलम और शाफियान ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए नामीबिया की खराब शुरुआत रही। जॉर्ज मुनसे 5 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। काइल कोएट्जर और मैकब्रिन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच कोएट्जर 54 और मैकब्रिन 30 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रिची बेरिंगटन ने 36 रनों की पारी खेली। ब्रेंडन मैकमुलन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह स्कॉटलैंड ने 6 विकेट पर 213 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस राउंड में अभी पांच मुकाबले और हैं। इस राउंड में कुल छह मुकाबले होने हैं। नामीबिया और स्कॉटलैंड के अलावा इस राउंड में नेपाल की टीम भी शामिल है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now