वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Enter caption
Enter caption

आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 का फाइनल मुकाबला एक अति- नाटकीय रोमांच में इंग्लैंड की जीत के साथ समाप्त तो हो गया, लेकिन क्रिकेट के विश्लेषक और पंडित अभी कुछ दिनों तक वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में बने रिकार्ड्स के जोड़ घटाव में लग जायेंगेl किस बल्लेबाज ने सर्वाधिक रन बनाए, किस गेंदबाज का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में सबसे शानदार रहाl अगर बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के नाम उभर कर सामने आए तो, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क,जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कियाl आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत की तरफ से गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शमी वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनेl वहीँ जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 18 विकेट चटका कर भारत की तरफ से टॉप पर रहेl इस विश्व कप के अलावा भारत की तरफ से श्रीनाथ, ज़हीर सहित कई गेंदबाजों ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है l

आइये आगे जानते है तक भारत की तरफ से विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के नाम :

जवागल श्रीनाथ (1992-2003, मैच - 34, विकेट - 44)

जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ

कपिल देव के बाद सही मायनों में भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाने जवागल श्रीनाथ वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं l वर्ल्ड कप में प्रतियोगिता में 34 मैच खेलने वाले श्रीनाथ ने 27.81 की औसत से 44 विकेट लिए हैं l 34 मैच में 4.32 की इकोनोमी रेट से रन देने वाले श्रीनाथ ने वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 30 रन देकर 4 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है l श्रीनाथ ने विश्व कप मैच में कभी 5 या उससे अधिक विकेट नहीं लिया है, जबकि उन्होंने दो बार एक पारी में 4 से अधिक विकेट लिए l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

ज़हीर खान (2003-2011, मैच- 23, विकेट- 44)

जहीर खान 
जहीर खान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के तरफ से विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ के साथ संयुक्त रूप से पहले नम्बर पर हैं l सन 2000 के पहले दशक में भारत की तेज गेंदबाजी के प्रमुख स्तम्भ रहे जहीर ने वर्ल्ड कप के 23 मैच में 44 विकेट लिए हैं l वर्ल्ड कप मैचों में 20.22 की औसत से विकेट लेने वाले जहीर का वर्ल्ड कप मैचों में इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है l

मोहम्मद शमी (2010-2019, मैच- 11, विकेट- 31)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

आईसीसी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले मोहम्मद शमी विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है l विश्व कप के मैचों में शमी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है l उन्होंने मात्र 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं l वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शमी ने 69 रनों पर 5 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है l

अनिल कुंबले (1996-2007, मैच-18, विकेट-31)

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

भारत की तरफ से टेस्ट मैच के एक पारी में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में अनिल कुंबले शमी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं l विश्व कप क्रिकेट मैचों में अनिल कुंबले ने 4.08 की शानदार इकॉनमी से 22.83 के बेहतरीन औसत के साथ 31 विकेट झटके हैं l 32 रन की कीमत पर 4 विकेट विश्व कप के किसी भी मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है l

कपिल देव (1979-1992, मैच-26, विकेट-28)

कपिल देव
कपिल देव

भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने भी विश्व कप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है l उन्होंने वर्ल्ड कप में 26 मैच खेलते हुए 3.76 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 28 विकेट लिए हैं l कपिल ने एक विश्व कप के मैच में 5 से अधिक विकेट चटकाया है l वर्ल्ड कप में उनकी गेंदबाजी औसत 31.85 की है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now