वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Enter caption
Enter caption

ज़हीर खान (2003-2011, मैच- 23, विकेट- 44)

जहीर खान 
जहीर खान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के तरफ से विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ के साथ संयुक्त रूप से पहले नम्बर पर हैं l सन 2000 के पहले दशक में भारत की तेज गेंदबाजी के प्रमुख स्तम्भ रहे जहीर ने वर्ल्ड कप के 23 मैच में 44 विकेट लिए हैं l वर्ल्ड कप मैचों में 20.22 की औसत से विकेट लेने वाले जहीर का वर्ल्ड कप मैचों में इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है l

मोहम्मद शमी (2010-2019, मैच- 11, विकेट- 31)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

आईसीसी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले मोहम्मद शमी विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है l विश्व कप के मैचों में शमी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है l उन्होंने मात्र 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं l वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शमी ने 69 रनों पर 5 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है l

Quick Links