भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप (World Cup) के शेड्यूल में अब किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बैक-टू-बैक मैचों की वजह से सिक्योरिटी का मसला उठाया था। हालांकि बीसीसीआई के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इससे पूरी तरह इंकार कर दिया है और कहा है कि अब मैचों के शेड्यूल में बदलाव संभव नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद को लगातार दो दिन मैच कराने होंगे। 9 अक्टूबर को पहला मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच है। वहीं 10 अक्टूबर को भी हैदराबाद में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला निर्धारित किया गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लगातार दो दिन मैच कराने में असमर्थता जताई है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इसको लेकर बीसीसीआई को एक लेटर लिखा है और मांग की है कि दोनों मैचों में कुछ गैप दिया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने बैक टू बैक मैचों की सिक्योरिटी देने में अपनी असमर्थता जाहिर की है।
वर्ल्ड कप शेड्यूल में अब नहीं होगा बदलाव - राजीव शुक्ला
हालांकि बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इससे साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा,
वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद वेन्यू का इन्चार्ज मैं हूं। अगर कोई इश्यू होगा तो हम उसका हल ढूंढने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव करना आसान नहीं होता है और ऐसा होता दिख नहीं रहा है। केवल बीसीसीआई ही शेड्यूल में बदलाव नहीं कर सकती है, बल्कि इसमें टीमें और आईसीसी भी शामिल होती हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था। हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने 15 अक्टूबर को सुरक्षा व्यवस्था देने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि उसी दिन से नवरात्रि का आगाज हो रहा है और इसी वजह से वो दोनों जगह सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे। इसके बाद इंडिया-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले यानि 14 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया गया। उसकी वजह से बाकी मैचों के कार्यक्रम पर भी काफी असर पड़ा है।