लांस क्लूजनर - 1999
1992 के बाद 1999 के क्रिकेट विश्वकप में भी एक ऐसे खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रदान किया गया, जो कि उस विश्वकप की विनिंग टीम का हिस्सा नहीं था। 1999 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दक्षिण अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी लांस क्लूजनर को प्रदान किया गया था।
उस टूर्नामेंट में लांस क्लूजनर ने साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने उस विश्वकप में 281 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी झटके थे। यही नहीं उनके शॉट इतने जबरदस्त होते थे कि गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच जाती थी, क्लूजनर की इस प्रतिभा ने क्रिकेट प्रशंसकों और अन्य खिलाड़ियों समेत सभी को काफी प्रभावित करने का काम किया।
Edited by Naveen Sharma