महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रनों से शिकस्त झेलने के बाद, भारतीय महिला खिलाड़ी खासी मायूस नज़र आ रही हैं, वहीँ इस को लेकर भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 2017 महिला विश्वकप का खिताब हमारा था, लेकिन हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी वजह से हमने खिताब को गंवा दिया। मिताली राज ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "हम विश्वकप खिताब नहीं जीत पाए, जिससे हम खासे मायूस हैं। बेशक ये खिताब हमारा था, लेकिन हम आखिरी चरण को पूरा नहीं कर सके और हमें हार का सामना करना पड़ा।" उन्होंने कहा, "मैं किसी को भी हार का दोषी नहीं ठहराउंगी। ये मेरे क्रिकेट करियर का सबसे दुखद पल है। मुझे इसका बहुत अफ़सोस है।" उन्होंने कहा, "इस पल को मैं भूलना चाहती हूं। हम विश्वकप 2017 का खिताब जीतने के बेहद करीब थे, मगर जीत नहीं सके। हम पहला महिला क्रिकेट विश्वकप खिताब जीतने से चूक गए।" गौरतलब है कि रविवार को इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाले में 9 रनों से पराजित कर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था, जिसके बाद अब टीम इंडिया इस हार को भूलना चाहेगी और अपने आगामी क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करना चाहेगी। हाल ही में संपन्न आईसीसी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से पराजित करने वाली मिताली राज वाली टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड को हराने से चूक गई। भले ही यह टीम विश्वकप का खिताब हार गई, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फैंस का दिल जीता। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिताली राज कि कप्तानी वाली टीम इंडिया को एक महत्वपूर्ण सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, "विश्वकप का खिताब जीतने के लिए आपको एक बेहतरीन प्रदर्शन की ज़रुरत होती है। अब चाहे वो एक रन आउट हो, या किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गए एक बड़ी पारी या फिर गेंदबाज़ द्वारा डाला गया कोई एक अच्छा स्पेल। किसी भी विपक्षी टीम को दबाव में लाने के लिए ये बेहद ज़रूरी है।"