वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड का मानना है कि अगले साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला। इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि अगर वेस्टइंडीज अपनी मजबूत टीम के साथ उतरती है, तो वो विश्वकप का खिताब एक बार अपने नाम कर सकती है। BBC के Mike Williams के साथ बातचीत में लॉयड ने कहा, "इस समय एक टीम को विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार बताना मुश्किल होगा। हालांकि मेरे हिसाब से 5 से 6 टीमें हैं, जो विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेंगी। मेरे हिसाब से अगर वेस्टइंडीज मजबूत टीम के साथ विश्वकप में जाती है, तो वो काफी कड़ी टक्कर दे सकते हैं, यहां तक कि वो जीत भी सकते हैं। हमने पहले भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसको दोहरा सकते हैं।" वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन हाल के समय में सिर्फ टी20 क्रिकेट में नहीं, बल्कि टेस्ट मैचों भी शानदार रहा है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सीरीज जहां 1-1 से बराबर रही है, तो बांग्लादेश के खिलाफ हुई 2 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। टीम के तेज़ गेंदबाज शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर और केमार रोच शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अगले साल यूके में होने वाले विश्वकप में इन खिलाड़ियों से काफी उम्मदें होंगी। लॉयड के मुताबिक वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन में क्रिस गेल का किरदार काफी अहम होगा। उन्होंने कहा, " गेल अगर अगले साल तक अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो निश्चित वो अहम किरदार निभा सकते हैं। हाल में आईपीएल में उनके प्रदर्शन से साफ होता है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और वो 1979 के बाद वो वेस्टइंडीज को विश्वकप का खिताब जिता सकते हैं।" वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल विश्व कप में वो दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर देंगे और हो सकता है कि क्लाइव लॉयड की भविष्यवाणी सही हो जाए।