भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह पर उन्हें बीसीसीआई का अगला प्रेसिडेंट बनाया जाएगा। वहीं जय शाह बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे।
रोजर बिन्नी इससे पहले बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी में अपनी सेवा दे चुके हैं और अब उन्हें बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। रोजर बिन्नी का नाम बीसीसीआई के ड्रॉफ्ट इलेक्टोरल रोल्स में सामने आया। खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली आईसीसी चेयरमैन पोस्ट के लिए भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगे। सौरव गांगुली की अगर बात करें तो वो पिछले काफी समय से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट थे। हालांकि अब वो आईसीसी प्रेसिडेंट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
67 साल के रोजर बिन्नी ने 1979 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 1987 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थी। उन्होंने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों को आउट किया था। इस दौरान उन्होंने 3.81 की इकॉनमी रेट से रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वो एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने सभी मैचों में विकेट चटकाए थे।
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट में कई पदों पर काम कर चुके हैं
रोजर बिन्नी की बात करें तो उनका संबंध स्कॉटलैंड से है लेकिन उन्होंने क्रिकेट भारत के लिए ही खेला। वो यहीं पर पले-बढ़े और उनका जन्म भी यहीं पर ही हुआ था। भारतीय क्रिकेट में रोजर बिन्नी इससे पहले कई प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं। साल 2000 में अपनी कोचिंग में उन्होंने टीम इंडिया को अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी जिताया था।