पाकिस्तान का दौरा करने वाली विश्व एकादश की टीम की घोषणा कर दी गई है। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी को कप्तानी सौंपी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया नजाम सेठी ने एक प्रेस वार्ता कर इस बारे में जानकारी दी।
इस टीम में दक्षिण अफ्रीका से सबसे अधिक पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। हाशिम अमला। डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर और फाफ डू प्लेसी है। ऑस्ट्रेलिया से भी तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
डू प्लेसी को कप्तान बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस विविधताओं वाली टीम का कप्तान बनाए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं अपने पहले लाहौर दौरे को की तरफ देख रहा हूँ और पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल होने में मेरे हिस्से की ओर भी देख रहा हूँ।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने यह कहते हुए अपने खिलाड़ियों को मना किया था कि अन्तर्राष्ट्रीय करार के चलते आप इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों पर कोई पाबंदी नहीं है, उसी के तहत ग्रांट एलियट को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली का नाम भी इसमें शामिल किया गया है।
शुरुआत में यह माना जा रहा था कि हाशिम अमला भी विश्व एकादश की कप्तानी संभाल सकते हैं लेकिन पीसीबी मुखिया की प्रेस वार्ता में सब बातें साफ़ हो गई। मौजूदा समय में भारत के साथ एकदिवसीय सीरीज में व्यस्त श्रीलंका की टीम से थिसारा परेरा को विश्व एकादश में शामिल किया गया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दो टी20 क्रमशः 12 और 13 सितम्बर को खेले जाएंगे और अंतिम मैच 15 सितम्बर को खेला जाएगा।
विश्व एकादश की टीम
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, सैमुएल बद्री, जॉर्ज बैली, पॉल कोलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट एलियट, तमिम इक़बाल, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, टिम पैन, थिसार परेरा, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी।