#8 युज़वेन्द्र चहल
स्पिन-बॉलिंग की अगुवाई युवा स्पिनर यजुवेन्द्र चहल पर होगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर गेंदबाजी करते समय चहल की ताकत गेंद को आगे डालकर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स के लिए आमंत्रित करने की होती है और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी फेर में फंस कर अपना विकेट गंवा सकती है। चहल की गेंदबाजी विविधता मध्य के ओवरों में महत्वपूर्ण साबित होगी। उनकी यह उपर्युक्त गेंदबाजी कला हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में दिखायी दी। जहां इस लेग स्पिनर अपने हथियार से बल्लेबाजों को अपनी टर्न और फ्लाइट में खूब फंसाया था। चहल ने अब तक 23 एकदिवसीय मैच में खेले है और अब तक उन्होंने 21.84 के औसत और 4.76 की इकॉनमी रेट के साथ से 43 विकेट अपने नाम किए हैं।
#9 कुलदीप यादव
यह रहस्यमयकारी स्पिनर इस सीज़न की खोज रहा है। दाएं हाथ की बल्लेबाजों से भरी ऑस्ट्रेलिया बैटिंग लाइन अप में मौजूद माइकल क्लार्क, स्मिथ और फॉकनर पर यादव की विविधता लगाम लगा सकती है। ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले कुलदीप ने पहले ही 20.03 के औसत से 39 विकेट लिए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 25.03 का रहा है और चहल के साथ उनका मिश्रण मध्य के ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपा सकता है।