दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को डकवर्थ ल्यूइस नियम के तहत 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी पारी में बारिश आने से लक्ष्य 28 ओवर में 202 रनों का कर दिया गया, जिसे उन्होंने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथा मैच पिंक वनडे था और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका का गुलाबी कपड़ो में ना हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने शानदार 43 रनों की पारी खेली और उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत के खिलाफ इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की ये पहली जीत है। अभी तक के पहले 3 मुकाबलो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत पर क्रिकेट दिग्गजों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा: (डेल स्टेन ने लिखा पावर इन पिंक)
(मार्क बाउचर ने लिखा आखिरकार दो अच्छी टीमों के बीत कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली)
(वीवीएस लक्ष्मण ने शिखर धवन के शतक की तारीफ की )
(सुरेश रैना ने भी धवन के शतक की तारीफ की)
(आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने शिखर धवन की काफी तारीफ की)