इंग्लैंड में इन दिनों इंग्लैंड लायंस, श्रीलंका 'A' और पाकिस्तान 'A' के बीच एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जा रही है। कल हुए एक मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने श्रीलंका 'A' को 140 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में ख़ास बात ये रही कि इंग्लैंड लायंस के डेनियल बेल-ड्रमंड और बेन डकेट ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 367 रन जोड़ डाले। अगर लिस्ट 'A' क्रिकेट की बात करें तो साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुएल्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2015 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन जोड़े थे। गेल ने उस मैच में दोहरा शतक जड़ा था और सैमुएल्स ने 133 रन बनाये थे। पहला विकेट 58 रन के स्कोर पर गिरने के बाद इंग्लैंड लायंस ने निर्धारित 50 ओवरों में एक विकेट के ही नुकसान पर 425 रन बना डाले। बेन डकेट ने दोहरा शतक लगाया और 220 रन बनाये। बेल-ड्रमंड ने उनका बखूबी साथ दिया और 171 रन बनाये। आखिरी ओवर में इनके पास साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाने का पूरा मौका था लेकिन तिसारा परेरा ने अपने 10वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और रिकॉर्ड नहीं बन पाया। हालाँकि परेरा ने अपने 10 ओवरों में 101 रन दिए थे। इतने विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका 'A' 285 रन बनाने के बावजूद 140 रनों के बड़े अंतर से हार गई। गौरतलब है कि हर विकेट की लिस्ट 'A' साझेदारी रिकॉर्ड में सिर्फ दो ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शामिल है। दूसरे विकेट के लिए 372 रन जोड़ने वाले गेल और सैमुएल्स के अलावा छठे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के ल्युक रोंची और ग्रैंट एलियट ने श्रीलंका के खिलाफ 267 रन जोड़े थे।