अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों को लंबे समय तक टिकने के लिए अपने फिटनेस के ऊपर काफी ध्यान देना पड़ता है इसीलिए आजकल के सभी खिलाड़ी अपने स्वास्थ्य और फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं जिसके लिए जिम में कई घंटे पसीने बहाते है।
जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय टीम के पास विराट कोहली जैसा सबसे फिट खिलाड़ी है। भारतीय टीम में कई और चुस्त और तंदुरुस्त खिलाड़ी मौजूद है। जैसे महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, सुरेश रायना, शिखर धवन,ऐसे अनेक फिट खिलाड़ी नजर आएंगे।
लेकिन कई सारे खिलाड़ी अपने फिटनेस का ख्याल नहीं रखते है ऐसे ही कुछ विश्व के भारी-भरकम खिलाड़ियों के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है।
#6 रमेश पोवार-भारत-90 किलो
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू होने वाले रमेश पवार दाएं हाथ के स्पिनर थे, रमेश पोवार को भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच और 31 वनडे मैच खेलने का मौका मिला।
पोवार ने 31 वनडे मैचों में 19 पारियों में 11.64 की औसत से 163 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए पोवार का प्रदर्शन अच्छा रहा पोवार ने वनडे में 34 विकेट ली और सबसे बेस्ट प्रदर्शन 3/33 बांग्लादेश के विरुद्ध 2007 में आया था वहीं टेस्ट क्रिकेट में दो टेस्ट मैचों में 6 विकेट मिली थी।
पोवार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन में धीरे-धीरे गिरावट आती गई और बीच के ओवरों में विकेट ना मिलने के कारण और युवा लेग स्पिनर पीयूष चावला के शानदार प्रदर्शन के चलते 2007 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन घरेलू क्रिकेट में रमेश पोवार का प्रदर्शन अच्छा रहा ।
#5 मोहम्मद शहजाद-अफगानिस्तान-82 किलो
2009 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद शहजाद विकेटकीपर बल्लेबाज है। मोहम्मद शहजाद ने अब तक वनडे में कुल 76 मैच खेले है जिसमें 34.35 की औसत से 2508 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में पांच शतक लगाने वाले वह इकलौते अफगानिस्तान के बल्लेबाज है।
अफगानिस्तान के इकलौते टेस्ट मैच में मोहम्मद शहजाद के बल्ले से 27 रन निकले थे। वही टी-20 में इस धुआंधार बल्लेबाज ने कुल 65 मैच खेले हैं जिसमें 31.22 की औसत से 1936 रन बनाए है। वहीं विकेट के पीछे अब तक 85 कैच लपके हैं।
#4 केड्वेन लीवरॉक-बरमूडा-127 किलो
2006 में वनडे क्रिकेट में बरमूडा के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी केड्वेन लीवरॉक अब 47 साल के हो चुके हैं। इस बाएं हाथ के स्पिनर का अंतरराष्ट्रीय सफर काफी छोटा रहा। 2006 में डेब्यू करने वाले केड्वेन लीवरॉक ने अपना आखिरी वनडे आयरलैंड के विरुद्ध 2008 में खेला था।
इस छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/53 रहा। वहीं 19 पारियों में बल्लेबाजी में 11.10 की औसत से 111 रन भी बनाए।
#3 जेसी रायडर-न्यूजीलैंड-83 किलो
2008 में न्यूजीलैंड के लिए जेसी राइडर ने डेब्यू किया। जेसी राइडर एक कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। जेसी राइडर बतौर ओपनर खेला करते थे उन्होंने 48 वनडे मैचों में 33.21 की औसत से 1362 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं, वहीं गेंदबाजी में 12 विकेट लेने में कामयाब रहे।
जेसी राइडर ने टेस्ट क्रिकेट में 18 मैचों में 40.93 की औसत से 1269 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। जेसी राइडर के प्रदर्शन में गिरावट आती गई और 2014 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उसके बाद फिर उन्हें न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
#2 इंजमाम उल हक-पाकिस्तान-85 किलो
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 1991 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंजमाम उल हक ने 2001 से 2007 तक पाकिस्तानी टीम को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान नेतृत्व किया। इंजमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में 378 वनडे मैचों में 39.52 औसत से 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है ।इंजमाम उल हक पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
तो वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाने का योगदान दिया है। इंजमाम ने 8 अक्टूबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लाहौर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
#1 रकीम कॉर्नवाल-वेस्टइंडीज-140 किलो
वेस्टइंडीज के 24 वर्षीय रकीम कॉर्नवाल विश्व के सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी हैं और उनकी ऊंचाई 6.7 फुट है। रकीम कॉर्नवाल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 31 मैचों में 15.45 की औसत से 340 रन बनाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 है। वहीं गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने अपना कमाल दिखाते हुए 21 विकेट अपने नाम किए
रकीम ने घरेलू क्रिकेट में 44 मैचों में 35.64 की औसत से 1212 रन बनाए हैं और वो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं।