#4 केड्वेन लीवरॉक-बरमूडा-127 किलो
2006 में वनडे क्रिकेट में बरमूडा के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी केड्वेन लीवरॉक अब 47 साल के हो चुके हैं। इस बाएं हाथ के स्पिनर का अंतरराष्ट्रीय सफर काफी छोटा रहा। 2006 में डेब्यू करने वाले केड्वेन लीवरॉक ने अपना आखिरी वनडे आयरलैंड के विरुद्ध 2008 में खेला था।
इस छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/53 रहा। वहीं 19 पारियों में बल्लेबाजी में 11.10 की औसत से 111 रन भी बनाए।
#3 जेसी रायडर-न्यूजीलैंड-83 किलो
2008 में न्यूजीलैंड के लिए जेसी राइडर ने डेब्यू किया। जेसी राइडर एक कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। जेसी राइडर बतौर ओपनर खेला करते थे उन्होंने 48 वनडे मैचों में 33.21 की औसत से 1362 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं, वहीं गेंदबाजी में 12 विकेट लेने में कामयाब रहे।
जेसी राइडर ने टेस्ट क्रिकेट में 18 मैचों में 40.93 की औसत से 1269 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। जेसी राइडर के प्रदर्शन में गिरावट आती गई और 2014 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उसके बाद फिर उन्हें न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।