#2 इंजमाम उल हक-पाकिस्तान-85 किलो
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 1991 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंजमाम उल हक ने 2001 से 2007 तक पाकिस्तानी टीम को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान नेतृत्व किया। इंजमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में 378 वनडे मैचों में 39.52 औसत से 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है ।इंजमाम उल हक पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
तो वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाने का योगदान दिया है। इंजमाम ने 8 अक्टूबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लाहौर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
#1 रकीम कॉर्नवाल-वेस्टइंडीज-140 किलो
वेस्टइंडीज के 24 वर्षीय रकीम कॉर्नवाल विश्व के सबसे भारी-भरकम खिलाड़ी हैं और उनकी ऊंचाई 6.7 फुट है। रकीम कॉर्नवाल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 31 मैचों में 15.45 की औसत से 340 रन बनाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 है। वहीं गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने अपना कमाल दिखाते हुए 21 विकेट अपने नाम किए
रकीम ने घरेलू क्रिकेट में 44 मैचों में 35.64 की औसत से 1212 रन बनाए हैं और वो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं।