4. वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर
सहवाग और तेंदुलकर की सलामी जोड़ी काफी मशहूर थी। एक तरफ सचिन थे जिनके पास धैर्य और कई सारे शॉट थे तो दूसरी तरफ सहवाग थे जिन्हें सिर्फ एक ही मंत्र पता था, गेंद आए तो उसे बाउंड्री के बाहर भेजना है। इस जोड़ी ने कई मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। एक दिवसीय मैचों की 57 पारियों में इस जोड़ी ने 43.19 की औसत से 2459 रन बटोरे। इसमें नौ शतकीय और 10 अर्ध शतकीय पारियां शामिल हैं।
Edited by Naveen Sharma