3. मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या
जयसूर्या और अट्टापट्टू की जोडी भी कमाल थी। एक समय में जब श्रीलंका की टीम स्वर्णिम दौर से गुजर रही थी तब जयसूर्या और अट्टापट्टू की सलामी जोड़ी भी खूब रन बोटर रही थी। जयसूर्या को एक बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनके जोड़ीदार अट्टापट्टू काफी धैर्य और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते थे। इस सलामी जोड़ी ने 79 इनिंग में 43.92 के औसत से 3382 रन बनाए। इसमें आठ शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं।
Edited by Naveen Sharma