2. एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन
एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन की सलामी जोड़ी को भरोसेमंद जोड़ियों में शामिल किया जाता है। इन दोनों का मैच के पहले 10 ओवर तक खेलने का मतलब होता था कि ऑस्ट्रेलिया या तो मैच जीतता या फिर एक बड़ा स्कोर बनता। ये दोनों बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते। इन दोनों की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 का विश्वकप जीतने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने 114 पारियों में 16 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 5372 रन बनाए। इन दोनों के बीच साझेदारी में रन बनाने का औसत लगभग 51 का था।
Edited by Naveen Sharma