1 सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली
सौरव और सचिन की सलामी जोडी के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में गिना जाता है। बाएं और दाएं हाथ के इस साझीदार से दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी खौफ खाते थे। जब ये दोनों क्रिज पर होते तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की शामत आ जाती थी। इस जोड़ी की सबसे खास बात है कि इसने देश हो या विदेश दोनों जगह रन बनाए हैं। इन दोनों की जोडी ने भारत के लिए 136 मौचों में ओपनिंग की है। इस दौरान इन्होंने 49.32 के औसत से 6609 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारी की।
Edited by Naveen Sharma