5. बॉब वूल्मर
बॉब वूल्मर एक इंग्लिश क्रिकेटर थे जिन्होंने 1991 में एक स्थानिय क्लब के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। वूल्मर को 1994 में दक्षिण अफ्रीका ने कोच नियुक्त किया। उनके कार्यकाल के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 15 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की।
इसके बाद 2004 में उन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां क्रिकेट सुधार की जिम्मेदारी सौंपी। इसके तुरंत बाद ही पाकिस्तान ने भारत को एकदिवसीय सीरीज में 4-2 से हराया। उनके कोच रहते पाकिस्तान ने काफी तरक्की की। यही कारण था कि उन्हें पाक ने अपने यहां सितारा-ए-इंतियाज से नवाजा।
हालांकि उनकी मौत भी रहस्यों के साथ हुई। पाक के 2007 विश्वकप में आयरलैंड के हाथों हार के बाद बाहर होने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर मिली।
Edited by मयंक मेहता