3. डंकन फ्लेचर
जिम्बाब्वे को 1982 में आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले डंकन फ्लेचर ने 1999 में इंग्लैंड के साथ कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। उनके कोच रहते इंग्लैंड की टीम ने काफी तरक्की की। 2007 तक वे इंग्लैंड के साथ रहे और इस दौरान उन्होंने एशेज सीरीज में उसे 18 साल बाद जीत दिलाई। साथ ही उन्होंने 2007 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भी उसे जीत दिलाई।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी काम किया। 27 अप्रैल 2011 को उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी मिली। उनके कार्यकाल में भारत ने आठ अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत दर्ज की और इसमें 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं।
Edited by मयंक मेहता