2. गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन का नाम आते ही भारतीय क्रिकेट जगत का वो सुनहरा दौर याद आता है जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई और गैरी के मार्गदर्शन में टीम इंडिया लगातार जीत हासिल कर रही थी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में एक जमाने में एकदिवसीयी मैैचों में सबसे ज्यादा (188) रन बनाने वाले कर्स्टन भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली रहे।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कोचिंग करियर की शुरुआत भारतीय टीम के साथ 1 मार्च 2008 में की। 2011 तक वे टीम के कोच रहे। इस दौरान भारत ने 2011 का विश्वकप जीता। इसके अलावा 2009 कॉम्पैक कप में भी जीत दर्ज की। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्होंने भारत को एक बेहतरीन कप्तान भी दिया। 2011 में उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोच बनाया गया।
Edited by मयंक मेहता