क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। छक्के-चौके ही दर्शकों को स्टेडियम तक खींच लाते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हुए हैं जिनकी गेंदबाजी और रफ्तार के आगे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। उनकी गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाना तो दूर, बल्ला लगाने से पहले भी चार बार सोचते थे। उनकी रफ्तार और स्विंग के सामने बल्लेबाजों की सारी तकनीक कुंद पड़ जाती थी। ये जब तक क्रिकेट में रहे मैदान के राजा बन कर रहे। आज चर्चा उन्हीं में से कुछ उम्दा रफ्तार के सौदागरों की।
5. शोएब अख्तर
शोएब अख्तर पाकिस्तान की तरफ से स्ट्राइक गेंदबाज हुआ करते थे। उन्हें उनके रफ्तार के लिए जाना जाता था। वे एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंका करते थे। 2003 के विश्व कप के दौरान शोएब ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी थी। वह आईसीसी के आधिकारिक मैच में 100 माइल प्रति घंटे की रफ्तार से गेद फेंकने वाले पहले गेंदबाज थे। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के खिलाफ उनकी गेंदबाजी देखते बनती थी। वे जितनी रफ्तार से गेंद डालते, सचिन और सहवाग उसी रफ्तार से उसे बाउंड्री तक पहुंचाते। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि कई बल्लेबाजों ने स्वीकारा है कि शोएब के सामने बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी। शोएब ने 46 टेस्ट में 178 और 163 एक दिवसीय में 247 विकेट चटकाए हैं।
4. ब्रेट ली
ब्रेट ली का नाम भला कौन नहीं जानता। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजबूत गेंदबाज जिन्होंने अपनी रफ्तार के साथ सटीक लाइन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। शोएब की तरह ब्रेट ली भी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। वह आईसीसी के इतिहास में 100 माइल प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने यह कारनामा 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में किया था। तब उन्होंने 161.1 किमी की रफ्तार से गेंद डाली थी। ली के नाम 76 टेस्ट मैच में 310 विकेट और 221 वनडे में 380 विकेट हैं।
3. शॉन टैट
कहर बरपाती तेज रफ्तार की गेंद फेंकने के मामले में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का भी कोई सानी नहीं था। शॉन बहुत लंबे नहीं थे लेकिन उनकी रफ्तार के साथ सटीक लाइन पर डाली गई गेंद का बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने अपने छोटे से करिअर में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे मैच के दौरान उन्होंने अपने करिअर की सबसे तेज गेंद 160.7 किमी की रफ्तार से डाली थी। टैट के नाम तीन टेस्ट मैचों में पांच और 35 वनडे में 62 विकेट दर्ज हैं।
2. जेफ्री थॉम्पसन
जेफ्री थॉम्पसन की रफ्तार उस दौर में किसी भी बल्लेबाज के मन में भय पैदा करती थी। हालांकि यह सटीक जानकारी नहीं है कि आखिर उन्होंने सबसे तेज गेंद कब और कितने रफ्तार से डाली थी। हालांकि यह माना जाता है कि उन्होंने 160.6 किमी की रफ्तार से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उनके जमाने के ज्यादातर बल्लेबाजों का यह मानना है कि थॉम्पसन की रफ्तार अख्तर और ब्रेट ली से कहीं अधिक थी। जेफ्री ने 51 टेस्ट में 200 और 50 वनडे में 55 विकेट चटकाए थे।
1. एंडी रॉबर्ट्स
एंडी का नाम गेंदबाजी की दुनिया में काफी चर्चित है। वेस् इंडीज के इस गेंदबाज ने अपने दौर के सभी तेज गेंदबाजों के पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के गोल्डन पीरियड्स के इस गेंदबाज का लोहा उस दौर के दिग्गज बल्लेबाज भी मानते थे। उस दौर के बल्लेबाजों का कहना था कि उन्होंने एंडी जैसी रफ्तार वाले किसी और गेंदबाज को कभी नहीं खेला। उनकी सबसे तेज गेंद 159.5 किमी थी। उन्होंने उस जमाने में 47 टेस्ट 202 और 56 एक दिवसीय मैचों में 87 शिकार किए थे।