4. ब्रेट ली
ब्रेट ली का नाम भला कौन नहीं जानता। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजबूत गेंदबाज जिन्होंने अपनी रफ्तार के साथ सटीक लाइन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। शोएब की तरह ब्रेट ली भी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। वह आईसीसी के इतिहास में 100 माइल प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने यह कारनामा 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में किया था। तब उन्होंने 161.1 किमी की रफ्तार से गेंद डाली थी। ली के नाम 76 टेस्ट मैच में 310 विकेट और 221 वनडे में 380 विकेट हैं।
Edited by सावन गुप्ता