2. जेफ्री थॉम्पसन
जेफ्री थॉम्पसन की रफ्तार उस दौर में किसी भी बल्लेबाज के मन में भय पैदा करती थी। हालांकि यह सटीक जानकारी नहीं है कि आखिर उन्होंने सबसे तेज गेंद कब और कितने रफ्तार से डाली थी। हालांकि यह माना जाता है कि उन्होंने 160.6 किमी की रफ्तार से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उनके जमाने के ज्यादातर बल्लेबाजों का यह मानना है कि थॉम्पसन की रफ्तार अख्तर और ब्रेट ली से कहीं अधिक थी। जेफ्री ने 51 टेस्ट में 200 और 50 वनडे में 55 विकेट चटकाए थे।
Edited by सावन गुप्ता