1. एंडी रॉबर्ट्स
एंडी का नाम गेंदबाजी की दुनिया में काफी चर्चित है। वेस् इंडीज के इस गेंदबाज ने अपने दौर के सभी तेज गेंदबाजों के पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के गोल्डन पीरियड्स के इस गेंदबाज का लोहा उस दौर के दिग्गज बल्लेबाज भी मानते थे। उस दौर के बल्लेबाजों का कहना था कि उन्होंने एंडी जैसी रफ्तार वाले किसी और गेंदबाज को कभी नहीं खेला। उनकी सबसे तेज गेंद 159.5 किमी थी। उन्होंने उस जमाने में 47 टेस्ट 202 और 56 एक दिवसीय मैचों में 87 शिकार किए थे।
Edited by सावन गुप्ता