विश्व एकादश जो भारत में भारतीय टेस्ट टीम को हरा सकती है

मध्यक्रम 75056-1502877792-800 पहले विकेट के पतन के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आएंगे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ इस समय सबसे संपूर्ण बल्लेबाजों में से एक है और विश्वभर में सफल होने लायक खेल है। हालांकि पिछले कुछ सालों में वह अपने सर्वश्रेष्ठ से दूर हैं लेकिन भारत के खिलाफ, विशेषकर भारत में उनका प्रदर्शन आश्चर्यजनक रहा है क्योंकि वह इस देश में 63 से अधिक की औसत रखते है। अमला जिन्हें लम्बी लम्बी परियाँ खेल गेंदबाजों को थकाने की आदत सी है, इस नंबर के लिये कीवी कप्तान केन विलियमसन से आगे निकले हैं। अमला के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे, जो कंगारू टीम के लिये भारतीय दौरे पर एकमात्र उज्ज्वल चेहरा थे। पुणे की रैंक-टर्नर पर उनके शतक ने ऑस्ट्रेलिया को पहली टीम बनने में मदद की, जो कि विराट कोहली की भारतीय टीम को उसके घर में एक टेस्ट मैच में हराया। इसके साथ ही, वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रति एक लगाव रखते हैं और ये बातें उन्हें इस एकादश में स्वत: चयन बनाती है। d1e97-1502877858-800 इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मध्यक्रम को पूरा कर रहे हैं क्योंकि वह एकादश में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक को पीछे छोड़ रहे है। वर्तमान में इस प्रारूप में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज का भारत के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड है और वह मुश्किल से ही कभी परेशानी में पाये गये जब इंग्लैंड ने 2016 में भारत का दौरा किया था, वो भी वह एक ऐसा समय था जब भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा अपने शिखर पर थे। इसलिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूट को विश्व एकादश में शामिल नहीं किया जाना चाहिए जो कि भारत में खेलेगा। ध्यान दिए गये खिलाड़ियों के नाम: हाशिम अमला, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और असद शफीक

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications