अगले महीने सितंबर में होने वाली पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज पर मुहर लग चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनुश्चित किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व एकादश के खिलाफ अगले महीने 3 टी-20 मैच खेलेगी। विश्व एकादश के कोच एंडी फ्लावर ने दुबई में चल रहे लम्बे अभ्यास कैंप के बाद पाकिस्तान जाने का फैसला लिया और साथ ही विश्व एकादश टीम के लिए राष्ट्रपति लेवल के सुरक्षा इंतज़ाम पीसीबी ने किये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व एकादश के बीच पहला मैच 10 सितंबर से खेला जायेगा।
पूर्व पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने आईसीसी के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और आईसीसी के लिए पाकिस्तान टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन जाइल्स क्लार्क से इस सीरीज के आयोजन को लेकर बात की थी। मौजूदा पीसीबी चेयरमैन नजाम सेठी ने कहा कि विश्व एकादश का चयन ईसीबी के डायरेक्टर के हाथ में है। साथ ही आईसीसी के लिए लगातार काम कर रहे एंडी फ्लावर पीसीबी द्वारा दी गई सभी सुरक्षा की जाँच करेंगे और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स फेडरेशन की संतुष्टि के बाद ही समझा जा सकता है की इस सीरीज को पाकिस्तान में कराना चाहिए। विश्व एकादश टीम का सारा खर्चा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उठाएगा।
2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नाम मात्र देखने को मिला है। अधिकतर देशों ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया। इसी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले 8 साल में अपने सभी घरेलू मैच यूएई में खेले। साल 2015 में ज़िम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, इसमें भी दूसरे वनडे के दौरान मैदान से लगभग 800 मीटर दूर बम धमाके की खबर सामने आई थी।
एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार कोशिश कर रहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट उनके देश में लगातार अंतराल में लौट आये, जिसके चलते उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व एकादश के बीच एक टी-20 सीरीज का आयोजन किया है। इस सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर से होगी।