टी20 क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर है। इस साल 31 मई को टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टी20 मैच को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कराने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इस मैच का आयोजन एक चैरिटी मैच के तौर पर किया जाएगा लेकिन ये आईसीसी से मान्यता प्राप्त मैच होगा यानी इसे अंतर्राष्ट्रीय टी20 का दर्जा हासिल रहेगा।
दरअसल, कैरिबियाई देश में आए तूफान के कारण वहां के क्रिकेट स्टेडियम क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनके मरम्मत के लिए इस मैच के जरिए फंड जुटाने का काम किया जाएगा। आईसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर इस मैच को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा देने का फैसला किया है। इस मैच का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
आखिरी बार वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच इस तरह के मैच का आयोजन साल 1966 में हुआ था। हालांकि इस बार ये मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। जिसके चलते पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ी शायद ही इस मुकाबले में हिस्सा ले पाएं क्योंकि इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
वहीं तब तक इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 11 का समापन भी हो चुका होगा तो लीग में खेलने वाले खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए विश्व एकादश में खेले जाने वाले खिलाड़ियों का चयन आईसीसी के जरिए किया जाएगा।
यहां हमने उन खिलाड़ियों की सूची जारी की है जो विश्व एकादाश में शामिल होने की प्रबल दावेदारी रखते हैं: