गेंदबाज़
राशिद ख़ान
अफगानिस्तान के खिलाड़ी रशीद खान ने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचाया हुआ है। अपने शुरुआती करियर में ही राशिद खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है। वर्तमान में राशिद खान दुनिया में सबसे ज्यादा मांग वाले गेंदबाज बने हुए हैं। अपनी गेंदबाजी के दम पर राशिद खान अपने छोटे करियर में ही बल्लेबाजों में खौफ कायम करने में सफल साबित हुए हैं। विश्व एकदश में स्पिन गेंदबाज के तौर पर राशिद खान पूरी तरह से दावेदारी रखते हैं।
मिचेल स्टार्क
बांए हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। अपनी गेंदबाजी के दम पर वो विराधी टीमों के खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजने में माहिर हैं। हालांकि मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए टी20 क्रिकेट खेलना कम कर दिया है। हालांकि, इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व एकादश की टीम में शामिल हों।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह घातक यॉर्कर्स डालते हैं। 2016 में अपने डेब्यू के बाद से ही जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी करते आए हैं। टी20 क्रिकेट में भी जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। विश्व एकादश में शामिल हो जाने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए इस भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ रन बनाना मुश्किल होगा।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के बांए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट टी20 मैचों में बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देते हैं। अपनी स्विंग से ट्रेंट बोल्ट बड़े बल्लेबाजों को भी पैवेलियन की राह दिखा सकते हैं। विश्व एकादश में ट्रेंट बोल्ट एक स्विंग गेंदबाज के रूप में अपनी दावेदारी रखते हैं। लेखक: क्रिकविज़ अनुवादक: हिमांशु कोठारी