वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान ऑस्ट्रेलिया में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) है। लेकिन अब भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान बनने जा रहा है। जी हां, गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की नींव रख डाली है। जीसीए के अध्यक्ष परिमल नाथवानी ने एक पत्रकार वार्ता में इस योजना के बारे में बताया "इस योजना में आने वाली लागत का अनुमान लगभग 700 करोड़ रुपय है, स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम, एक क्लब हाउस, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल भी होगा" आपको बता दें कि इसको गुजरात में स्थित पुराने स्टेडियम 'सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम' की जगह बनाया जा रहा है। जिसको तैयार करने में लगभग दो साल का समय लगेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम एमसीजी है जो ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इस मैदान में बैठने वाले दर्शकों की क्षमता 90,000 हज़ार है, लेकिन भारत में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1.10 लाख होगी। इसके अलावा वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डन है जिसमे दर्शकों के बैठने की क्षमता 66,000 हज़ार है। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष परिमल नाथवानी ने कहा "जिस फर्म ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का डिज़ाइन तैयार किया था, उसी फर्म को भारत में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के डिज़ाइन बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई है" इससे पहले एक वर्ष पूर्व जीसीए अध्यक्ष परिमल नाथवानी ने कहा था "गुजरात के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (एमसीजी) जैसे क्रिकेट स्टेडियम में बदला जाएगा, जो दुनिया का सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम होगा" इस बात से साफ़ है कि उनका यह बयान अब हकीकत में तब्दील होता नज़र आ रहा। जहां उन्होंने पिछले वर्ष यह बयान दिया था वहीँ अब उन्होंने इसको निभाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है वहीँ दूसरी तरफ अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान भी भारत में होगा। Proud feeling for Gujarat to get the largest stadium in the world ! Great effort by @mpparimal and team ?? https://t.co/9YJCwbqxeW — hardik pandya (@hardikpandya7) 8 December 2016