वीडियो : क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब ओवर, जब गेंदबाज ने फेंकी एक ओवर में 14 गेंद

किसी क्रिकेट टीम की सफलता में उसके गेंदबाजों की एक अहम भूमिका रहती है। मजबूत गेंदबाजों से सजी टीम हमेशा से बाजी जीतने में कामयाब रही है। हर गेंदबाज की अपनी विविधता , अपनी टाइमिंग होती है जिससे उसकी धार और लय हमेशा मजबूत रहती है। मगर हर किसी का एक बुरा दिन होता है। गेंदबाज के लिए सबसे बुरी परिस्थिति तब होती है जब उसे अपने ओवर में निर्धारित से ज्यादा गेंदे फेंकनी पड़ें। ऐसा ही वाक़्या न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज डेरेल टफी के साथ हुआ। टेस्ट में 77 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 98 विकेट लेने वाले टफी के साथ ये घटना उनके कैरियर के दौरान जुड़ी रही। 2005 में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला के तीसरे मैच में मैच का पहला ओवर लेकर आये टफी को एक ओवर में 14 गेंद फेंकनी पड़ी। इस ओवर में उनके पहली गेंद फेंकने से पहले ही वो 3 वाइड और नो बॉल पर बॉउंड्री खाकर 14 रन लुटा चुके थे। इस ओवर में बेहद खराब शुरुआत के बाद डेरेल टफी ने खुद को संभाला और बाकी के ओवर में 2 रन देकर ओवर समाप्त किया। इसके बाद टफी ने एक ओवर और फेंका जिसमें उन्होंने 9 रन दिए। कुल दो ओवर में उन्होंने 25 रन दिए और 3 चौके खाये। डेरेल टफी का ये ओवर वीडियो में यहां देखें

youtube-cover