विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद करुंगा: वसीम अकरम

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की काफी तारीफ की है। जिस आक्रमकता के साथ कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं उससे वसीम अकरम काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि वो विराट कोहली को गेंदबाजी करना जरुर पसंद करेंगे। वहीं अपने सफल करियर के यादगार विकेटों के बारे में भी उन्होंने बात की और कहा कि दिग्ग्ज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का विकेट उनके सबसे कीमती विकेटों में से एक है। गल्फ न्यूज से बातचीत में अकरम ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद करुंगा क्योंकि इसमें बड़ा मजा आएगा। कोहली काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और जब कोई आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करता है तो मुझे हमेशा यही लगता है कि मेरे पास उसे आउट करने का मौका है। अकरम ने कहा कि अगर आप राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं तो शायद आपको उन्हें आउट करने का मौका ना मिले लेकिन कोहली का विकेट लेने का मौका आपको जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोहली भले ही आपकी गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं लेकिन उनको आउट करने के अवसर भी आपको मिलेंगे। अकरम ने सचिन तेंदुलकर को लेकर भी बात की और कहा कि सचिन, कोहली जितने आक्रामक नहीं थे, लेकिन टेस्ट मैचों में वो अपना गेंदबाज चुनते थे और परिस्थितियों के हिसाब से खेलते थे। वहीं 32 एकदिवसीय शतकों के साथ विराट कोहली आधुनिक युग के बल्लेबाज हैं। वहीं वसीम अकरम से जब उनके करियर के यादगार विकेटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए बेशकीमती विकेट सुनील गावस्कर रहेंगे। अगर किसी को बल्लेबाजी की सही तकनीक सीखनी है तो उन्हें सुनील गावस्कर को देखना चाहिए। अकरम ने कहा कि गावस्कर ने बिना हेलमेट के बल्लेबाजी की और हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया। अकरम ने शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर के दौरान ये बातें कहीं। गौरतलब है वसीम अकरम और सुनील गावस्कर ने 1985 से 1987 के दौरान एक दूसरे के खिलाफ 11 एकदिवसीय और 4 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान अकरम ने 2 बार सुनील गावस्कर का विकेट चटकाया। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जब एक कोचिंग कैंप के नेट सत्र में उन्होंने जावेद मियांदाद को काफी परेशान किया तो एक चयनकर्ता की निगाह उन पर पड़ी और वो मुझसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए। आपको बता दें वसीम अकरम ने 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पदार्पण किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें पाकिस्तानी टीम में भी चुना गया और सबसे दिलचस्प बात ये रही कि जावेद मियांदाद की कप्तानी में ही ऑकलैंड टेस्ट से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद वो पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बने। वहीं ये पहली बार नहीं है जब अकरम ने विराट कोहली की इतनी तारीफ की है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी और फिटनेस की काफी तारीफ की थी। उस समय उनके साथ पाकिस्तानी टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। गौरतलब है विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने 2 लगातार दोहरे शतक जड़े। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में भी वो 32 शतक लगा चुके हैं। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान भी है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दुनिया भर की टीमों के खिलाफ श्रृंखला में जीत हासिल की और चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक का सफर भी तय किया। पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कोहली की काफी तारीफ कर चुके हैं, इसके अलावा मोहम्मद आमिर भी कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। तो ये पहली बार नहीं है कि किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली की तारीफ की है, कई पाकिस्तानी क्रिकेटर कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications