भारतीय चयनकर्ताओं ने जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया है। चयनकर्ताओं ने ज्यादा चौंकाने वाले फैसले ना लेते हुए टीम को संतुलित रखा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में मैदान में उतरेगी। स्पोर्ट्सकीड़ा के क्रिकेट विशेषज्ञ हेमंग बदानी का टीम के चयन को लेकर कहना है कि चयनकर्ताओं ने युवा खिलाडियों के साथ ज्यादा ध्यान अनुभव पर दिया है। भारतीय टीम हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हेमंग बदानी ने स्पोर्ट्सकीड़ा को पिछले हफ्ते अपनी टीम से रूबरू कराया था। बदानी की टीम और एमएसके प्रसाद की भारतीय टीम में बस एक बदलाव देखने को मिला है। बदानी ने अपनी टीम ने दिनेश कार्तिक को जगह दी थी लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों के देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करते हुए मोहम्मद शमी की वापसी कराई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज बदानी ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी के स्थान पर रखा था। उनका कहना था, “दिनेश कार्तिक को घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैंने उनको अपनी टीम में जगह दी है। कार्तिक भारत के लिए लम्बे समय से खेल रहे हैं, लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। वह फिलहाल घरेलू स्तर पर बेहतरीन फॉर्म में है। उनके पास तेजी से रन बनाने का तजुर्बा और अनुभव भी है।" इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। बदानी ने ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के चयन ना होने पर कहा कि इन युवा खिलाडियों की अभी शुरुआत है। इन्होने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। इन युवा खिलाड़ियों को अभी संयम रखने की जरूरत है। मैं आशा करता हूँ कि ये युवा ख़िलाड़ी भारतीय टीम में आगे खेलते नजर आएंगे। "मैं भारतीय टीम को अपनी और स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि भारतीय टीम ख़िताब को बचाने में जरुर कामयाब होगी।"