पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुजरात जायंट्स की रणनीति पर सवाल उठाए और कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं था। उनके मुताबिक गीली गेंद से आपको गेंदबाजी नहीं करना चाहिए।
वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। एक समय यूपी वॉरियर्स की टीम हार की कगार पर थी और जीत उनसे काफी दूर थी लेकिन ग्रेस हैरिस ने निचले क्रम में तूफानी पारी खेलकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 169/6 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स ने एक गेंद शेष रहते 175/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। एक समय यूपी की टीम ने 105 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से लग रहा था कि यूपी को हार मिलेगी लेकिन ग्रेस हैरिस ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
अपने यू-टयूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने गुजरात जायंट्स को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला मुझे काफी दिलचस्प लगा। क्योंकि यहां पर ओस काफी पड़ती है और गेंद हाथ से फिसल जाती है। आप गीली गेंद से गेंदबाजी क्यों करना चाहेंगे, जबकि विरोधी टीम के पास चार स्पिनर हैं आप चाहेंगे कि वो गीली गेंद से गेंदबाजी करें ना कि आप। लेकिन इस चीज के बारे में वो नहीं सोच रहे थे। उनका कहना था कि पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए उन्हें काफी मार पड़ी थी। इसलिए इस बार वो पहले बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि आपको दूसरी पारी में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।