शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्रमुख खिलाड़ी एलिस कैप्सी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा जिस तरह से ओपन करते हुए बल्लेबाजी करती हैं उसकी वजह से बाकी बल्लेबाजों के लिए एक टोन सेट हो जाता है और बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
WPL 2023 के 18वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 109/8 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवर में ही 110/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की मरीज़ाने कैप (2/13) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत जबरदस्त रही। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की जोड़ी ने 4.3 ओवर में ही बोर्ड पर 56 रन लगा दिए। शेफाली ने 15 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
शेफाली वर्मा अपनी जबरदस्त हिटिंग से एक टोन सेट कर देती हैं - एलिस कैप्सी
एलिस कैप्सी ने शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि वो जबरदस्त तरीके से हिटिंग करती हैं। मैच के बाद कैप्सी ने कहा 'शेफाली अपनी बल्लेबाजी से हम जैसे लोगों के लिए एक टोन सेट कर देती हैं। हम दोनों ही ग्राउंड के अलग-अलग दिशा में शॉट्स लगाते हैं। जब गेंद को स्ट्राइक करने की बात हो तो शेफाली वर्मा से सीखने के लिए बेहतर कोई नहीं है। हम इस जीत से बेहद खुश हैं। हमने बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करके मुंबई को कम स्कोर पर रोक दिया।'
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ बेहतर रन रेट के कारण अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं।