पहली बार आयोजित हो रहे WPL 2023 में इंटरनेशनल वुमेंस डे को देखते हुए एक खास फैसला लिया गया है। 8 मार्च 2023 को इंटरनेशनल वुमेंस डे के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मैच की टिकट फ्री कर दी गई है। वुमेंस डे को सेलिब्रेट करने के लिए ये फैसला लिया गया है।
वुमेंस प्रीमियर लीग में महिलाओं के लिए पहले से ही टिकट के कोई दाम नहीं लगते थे। सभी आयु वर्ग की महिलाओं को फ्री में मैच देखने की इजाजत थी। केवल पुरुष दर्शकों को 100 से लेकर 400 रुपए तक के टिकट लेने पड़ते थे। हालांकि इंटरनेशनल वुमेंस डे के दिन महिला और पुरुष दोनों के लिए टिकट फ्री रहेंगे।
इंटरनेशनल वुमेंस डे के दिन सबके लिए फ्री टिकट
वुमेंस प्रीमियर लीग ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
एक खास दिन को खास बनाने का ये एक खास तरीका है। टाटा वुमेंस प्रीमियर लीग वुमेंस डे के दिन गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में फ्री एंट्री का ऐलान करता है। इस मैच में हर कोई फ्री में जाकर मुकाबला देख सकेगा।
आपको बता दें कि WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी।
वहीं गुजरात जायंट्स की अगर बात करें तो वो भी लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में इस मैच में किसी ना किसी टीम को पहली बार जीत मिलेगी। वहीं एक टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ेगा।