RCB के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की बड़ी प्रतिक्रिया, शैफाली वर्मा को लेकर कही अहम बात

मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा के बीच जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली थी
मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा के बीच जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली थी

विमेंस प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन (WPL 2023) के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार शुरुआत की। दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स की मजबूत टीम को आसानी के साथ हराया और 60 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अपनी टीम की धमाकेदार जीत से कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) काफी खुश नजर आईं और उन्होंने अपनी ओपनिंग जोड़ीदार शैफाली वर्मा की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने जबरदस्त पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/2 का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग (72) और शैफाली वर्मा (84) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर बड़े स्कोर का रास्ता तैयार किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी कभी मैच में स्पर्धा में नहीं दिखी और टीम पूरे ओवर खेलते हुए 163/8 का ही स्कोर बना पाई।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान लैनिंग ने कहा,

यह बहुत मजेदार था, खेलने के लिए शानदार वेन्यू था और दर्शक अद्भुत थे। शानदार माहौल। हम गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन हम बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे।

शैफाली ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के देखने को मिले। लैनिंग ने शैफाली को लेकर कहा,

शैफाली को दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आया। यह बहुत मजेदार था, हम हर समय मुस्कुरा रहे थे। यह इस प्रतियोगिता के बारे में बहुत अच्छी बात है, आपको उन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जिनके साथ आप नहीं खेलते।

जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना शानदार है - मेग लैनिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहली ही मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे अन्य टीमों को कड़ा सन्देश गया होगा। मेग लैनिंग ने जीत के साथ आगाज करने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर है लेकिन यह इतना अच्छा विकेट था इसलिए हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी है। जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना शानदार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment