WPL 2023 के 14वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DEL-W vs GUJ-W) को 11 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 147/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स को बल्लेबाजी का मौका दिया। गुजरात की शुरुआत खराब रही और ओपनर सोफिया डंकली 4 रन बनाकर मरीज़ाने कैप की गेंद पर आउट हो गईं। लॉरा वोल्वार्ट और हरलीन देओल ने स्कोर को 53 तक पहुँचाया। हरलीन ने 33 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 45 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। एश्ली गार्डनर ने तूफानी पारी खेली और 33 गेंदों में नौ चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेस जोनासन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। मरीज़ाने कैप और अरुंधति रेड्डी को भी एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछे करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी खराब रही और शैफाली वर्मा 8 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंदों में 18 रन बनाकर स्नेह राणा का शिकार बनीं। एलिस कैप्सी ने 22 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 50 के स्कोर पर आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 1 रन ही बना पाईं। कुछ और विकेट गिरे लेकिन मरीज़ाने कैप ने 29 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बनाये रखा। अरुंधति रेड्डी ने भी निचले क्रम से 17 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। टीम के लिए रन ज्यादा नहीं थे लेकिन सभी विकेट गिरने से टूर्नामेंट में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।