WPL 2023 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स (DEL-W vs UP-W) को 42 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 211/4 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स पूरे ओवर खेलकर 169/5 का ही स्कोर बना पाई।
यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने जबरदस्त शुरुआत की। कप्तान मेग लैनिंग ने शैफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रनों की साझेदारी की। शैफाली 17 रन बनाकर ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर कैच आउट हुईं। मरीज़ाने कैप ने तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालाँकि, दूसरे छोर पर लैनिंग टिकी हुईं थी और उन्होंने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह 42 गेंदों में दस चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाकर 112 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। एलिस कैप्सी ने दस गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में जेम्स रॉड्रिग्स और जेस जोनासन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 67 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को दो सौ के पार पहुँचाया। जोनासन ने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाये, जबकि ने 22 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली। यूपी वॉरियर्स के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान एलिसा हीली ने तेजी से शुरुआत की और 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुईं। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाली किरण नवगिरे सिर्फ 2 रन बनाकर 31 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। इसी स्कोर पर श्वेता सेहरावत भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से ताहलिया मैक्ग्रा ने दीप्ति शर्मा (12) के साथ मिलकर स्कोर को 71 तक पहुँचाया। मैक्ग्रा को देविका वैद्य का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। देविका 23 रन बनाकर 120 के स्कोर पर आउट हुईं। मैक्ग्रा एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती रहीं लेकिन रनों का अंतर अधिक होने के कारण अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की उपलब्धि अपने नाम की। मैक्ग्रा 50 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 90 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेस जोनासन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।