WPL 2023 से बाहर होने के बाद गुजरात जायंट्स की इस खिलाड़ी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- "गेट वेल सून फ्रॉम व्हाट?"

Birmingham Phoenix Women v London Spirit Women - The Hundred
Birmingham Phoenix Women v London Spirit Women - The Hundred

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स हुआ। वहीं, इस मैच से पहले गुजरात टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल, वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) चोट के कारण इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि अडानी गुजरात जायंट्स ने डियांड्रा को नीलामी में 60 लाख रुपये की सफल बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। लेकिन अब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने पर टीम और गुजरात टीम के फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच, डॉटिन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ विवाद खड़ा कर दिया है। जहां उन्होंने एक पेज की स्टोरी साझा की जिस पर लिखा था 'गेट वेल सून", इसका जवाब देते हुए डॉटिन ने लिखा, "गेट वेल सून फ्रॉम व्हाट अगर मैं पूछूं?"

Deandra Dottin Instagram Story
Deandra Dottin Instagram Story

उन्होंने ट्विटर पर भी दो ट्वीट किये, जिसमें से एक में लिखा

"मैं वास्तव में सभी संदेशों की सराहना करती हूं, लेकिन मैं किसी चीज से नहीं उबर रही हूँ।"
I really appreciate all the messages but truth be told I’m recovering from nothing but the Holy Ghost anointing thank you 🙏🏾 #GodIsGood #GodIsInControl
I leave that in God’s hands cause he don’t sleep. #GodIsGood #GodIsInControl 🙏🏾🙏🏾

गौरतलब है कि डॉटिन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। टीम के माहौल के साथ आरक्षण का हवाला देते हुए अपने इस फैसले का कारण बताया था। 31 वर्षीय डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी20 प्रारूप को मिलाकर 270 मैचों में 6,424 रन बनाये और 134 विकेट विकेट भी लिए।

डॉटिन की जगह गुजरात जायंट्स की टीम में शामिल हुईं किम गार्थ ने 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी तक 36 वनडे और 54 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। दाएं हाथ की खिलाड़ी ने अपने 36 एकदिवसीय मैचों में 450 रन बनाये हैं और 23 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 54 टी20 में 43 विकेट लेने के अलावा 762 रन भी जड़े हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment