वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। एक समय यूपी वॉरियर्स की टीम हार की कगार पर थी और जीत उनसे काफी दूर थी लेकिन ग्रेस हैरिस ने निचले क्रम में तूफानी पारी खेलकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला। उन्होंने जबरदस्त धुआंधार बैटिंग की। अपनी इस पारी को लेकर ग्रेस ने बड़ा बयान दिया है। ग्रेस के मुताबिक शुरूआत में उन्होंने सेट होने के लिए थोड़ा टाइम लिया लेकिन उन्हें पता था कि क्या करना है।
पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 169/6 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स ने एक गेंद शेष रहते 175/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। एक समय यूपी की टीम ने 105 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से लग रहा था कि यूपी को हार मिलेगी लेकिन ग्रेस हैरिस ने हार नहीं मानी और उन्होंने सोफी एकलेस्टन के साथ सिर्फ 26 गेंदों में 70 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। अंतिम ओवर में टीम को 19 रन चाहिए थे और ये रन एक गेंद शेष रहते ही बन गए। हैरिस 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मुझे पता था कि किस तरह की बैटिंग करनी है - ग्रेस हैरिस
मुकाबले के बाद ग्रेस हैरिस ने अपनी जबरदस्त पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने अच्छी शुरूआत नहीं की थी। आपको ये समझना पड़ता है कि पिच कैसी है। मैं सोफी एकलेस्टन का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने उस समय पारी को संभाला। मैच को फिनिश करके काफी अच्छी फीलिंग आ रही है। मुझे वास्तव में पता था कि मैं क्या करना चाहती थी। हालांकि जब आखिर में डीआरएस की वजह से काफी ज्यादा ब्रेक हो रहे थे तब मुझे अच्छा नहीं लग रहा था और बेचैनी हो रही थी। मैं केवल लगातार बैटिंग करना चाहती थी। मुझे खुलकर खेलना पसंद है।
