गुजरात जायंट्स के पास केवल सवाल ही बचे हैं...टीम को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद आई प्रतिक्रिया

गुजरात जायंट्स को पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा
गुजरात जायंट्स को पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मुकाबले में मिली करारी शिकस्त को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात जायंट्स के सामने पहले मैच के बाद काफी सवाल खड़े हो गए हैं।

WPL 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ और मुंबई इंडियंस ने एक बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। पहले ही मुकाबले में मुंबई के जबरदस्त खेल का जवाब गुजरात जायंट्स के पास नहीं नजर आया और टीम को एक करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 207/5 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 64 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से टीम को 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

गुजरात जायंट्स के सामने कई सारी मुश्किलें हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

गुजरात जायंट्स के सामने केवल सवाल ही बचे हैं, उनके पास जवाब नहीं हैं। टीम पहले मैच में सिर्फ हरमनप्रीत कौर से हार गई। देखने वाली बात होगी कि वो सोफिया डंकले को टीम में ला सकती हैं या नहीं। वो ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सुषमा वर्मा को टीम में लाना होगा। इसी वजह से सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से काफी दिक्कतें होने वाली हैं।

आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स के लिए सबसे बड़ी समस्या ये रही कि उनकी कप्तान बेथ मूनी पहले ही मुकाबले में इंजरी का शिकार हो गईं। अब देखने वाली बात होगी कि वो आगे के मैचों में खेल पाती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता