WPL 2023 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरकार यूपी वॉरियर्स (GUJ-W vs UP-W) ने अपनी चौथी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में स्थान पक्का किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 19.5 ओवर 181/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ओपनर्स ने 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े। लॉरा वोल्वार्ट ने 17 रन बनाये। दूसरी ओपनर सोफिया डंकली ने 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। हरलीन देओल का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 4 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का दूसरा शिकार बनीं। यहाँ से दयालन हेमलता और एश्ली गार्डनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 93 रन जोड़कर स्कोर को 143 तक पहुँचाया। हेमलता ने 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाये। गार्डनर ने भी छह चौके और तीन छक्के की मदद से 39 गेंदों में 60 रन बनाये। निचले क्रम की बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं और टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। यूपी वॉरियर्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और पार्श्वि चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 14 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और कप्तान एलिसा हीली 12 रन बनाकर चलती बनीं। किरण नवगिरे भी 4 रन बनाकर आउट हो गईं। देविका वैद्य के बल्ले से 7 रन आये। इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। मैक्ग्रा ने 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा के बल्ले से 6 रनों की पारी आई। हैरिस ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया कर जबरदस्त शॉट खेले। उन्होंने 41 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में टीम को 7 रन चाहिए थे जो पांच गेंदों में ही आ गए। ओवर की पांचवीं गेंद पर सोफी एक्लेसटन ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीती दिलाई। वह 19 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने 8 अंक के साथ प्लेऑफ में स्थान पक्का किया। उनकी जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स का आगे जाने का मौका खत्म हो गया।