महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का उद्घाटन सीजन अभी तक फैंस की उम्मीदों पर एक दम खरा उतरा है। टूर्नामेंट की शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इस बीच फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। मेगा लीग के पहले मुकाबले में फैंस को हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी देखने को मिली। वहीं, इस लीग में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को पहले दो मैचों में निराशा हाथ लगी है।टूर्नामेंट का तीसरा मैच यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स खेला गया था, जिसमें यूपी ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में टीम की ओर से जीत की हीरो ग्रेस हैरिस (Grace Harris) रहीं थी। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जब हर्षा भोगले ने हैरिस से सवाल करते हुए उनकी ताकत का राज पूछा था तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, 'पता नहीं भारत में बर्गर कहाँ मिलेगा। शायद कुछ बटर चिकन।'यूपी वॉरियर्स के दूसरे मैच में हर्षा लाइव मैच में हैरिस के लिए बर्गर लेकर पहुंच गए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, हैरिस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के लिए उन्हें बाहर बैठना पड़ा। इस बीच उन्हें हर्षा भोगले से एक सरप्राइज भी मिला।Shivani Shukla@iShivani_ShuklaGrace Harris mentioned her craving for a burger during the press conference in the last match, and Harsha surprised her with one today. Looks like she has become everyone's favorite now. 🤣1923102Grace Harris mentioned her craving for a burger during the press conference in the last match, and Harsha surprised her with one today. Looks like she has become everyone's favorite now. 🤣❤ https://t.co/GDGV1gZvQuदिल्ली कैपिटल्स जब बल्लेबाजी कर रही थी तो सातवें ओवर के दौरान हर्षा बर्गर लेकर पहुंच गए। उन्होंने बर्गर का डिब्बा हैरिस को दिया और वह काफी खुश नजर आईं। इसके बाद हर्षा ने चुटकी लेते हुए कहा, देखना कहीं अब ऐसा न हो जहाँ आप जाएँ, वहां आपको बर्गर मिले। जवाब में हैरिस ने कहा, मुझे बर्गर बहुत पसंद है और उन्होंने अपने पसंदीदा बर्गर के नाम भी बताये।वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो इसमें यूपी को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 211/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में यूपी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।